मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली। अवैध असलहा लेकर लाईब्रेरी में घुसे दबंगों ने जमकर उत्पाद मचाया। छात्रों को के साथ मारपीट और उन्हें धमकाने का मामला भी प्रकाश में आया है। घटना की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लाइब्रेरी में पढ़ने आए छात्र ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है।
मामला नगर के अलीगंज मोड़ स्थित एक लाइब्रेरी का है। कोतवाली क्षेत्र के महेशगंज मजरे खोजनपुर गांव निवासी अंजीत कुमार अपने साथियों के साथ शनिवार की शाम पांच बजे अलीगंज मोड़ स्थित लाईब्रेरी में पढ़ाई करने गया था। आरोप है कि तभी अचानक तीन अज्ञात व्यक्ति अवैध असलहा लेकर लाईब्रेरी में घुस गए और असलहा लहराते हुए छात्रों के साथ मारपीट करने लगे। अंजीत का कहना है कि दबंगों ने धमकी दिया है कि मामले की शिकायत किया तो जान से मार देंगे। गाली गलौज की तेज आवाज़ सुनकर स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया तब दबंग गाली गलौज करते हुए लाईब्रेरी से बाहर निकले और पीड़ित के साथ मारपीट करने लगे । स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करके मामला शान्त कराया। पीड़ित अंजीत ने लाइब्रेरी में उत्पाद मचाने वाले तीन दबंगों में से एक की शिनाख्त करते हुए कोतवाली में शिकायत की है। कुछ लोगों का कहना है कि मामला पिता पुत्र के बीच सम्पत्ति बंटवारे से जुड़ा है।
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है। जांच कराई जा रही है।