• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    लगातार विद्युत कटौती से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन, जिला पंचायत सदस्य ने दी आन्दोलन की चेतावनी

    News Desk

    ByNews Desk

    Apr 8, 2025

    नागेश त्रिवेदी रायबरेली
    भीषण गर्मी में लगातार विद्युत कटौती से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य की अगुवाई में अपने समर्थकों के साथ विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर अवर अभियंता को ज्ञापन सौंप कर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की। समय से मांग न पूरी होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी।

    जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ,सतपाल यादव, जगदीश कुरील, अभय शुक्ला ,राघवेंद्र सिंह ,त्रिलोकी सिंह, कौशल किशोर, हिमांशु के साथ मंगलवार को विद्युत वितरण उपखंड जगतपुर पहुंचे।आरोप लगाया कि विद्युत वितरण उपखंड से विकासखंड जगतपुर गौरा तथा विकासखंड राही व सलोंन के गांवों को उपखंड से विद्युत आपूर्ति की जाती है। भीषण गर्मी का समय चल रहा है। सुबह 5:00 से 9:00 बजे तक रोस्टिंग के नाम पर विद्युत कटौती की जाती है। 11:00 बजे से शाम 6:00 तक गेहूं की फसल बचाने के नाम पर विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती है। बामुश्किल सुबह से शाम तक दो से तीन घटे बिजली मिल पाती है।

    दोपहर से शाम तक भीषण गर्मी में लाखों ग्रामीण परेशान होते हैं। इतना ही नहीं विद्युत आने जाने तथा फाल्ट सही करने के नाम पर कटौती करने का कोई निश्चित समय नहीं है। जिसकी वजह से व्यापारियों स्कूलों तथा अस्पताल में आने वाले रोगियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अवर अभियंता चंद्रेश कुमार पटेल ने बताया है कि आपूर्ति के अनुरूप बिजली पहुंचाई जाती है। सरकार के आदेश पर दोपहर के समय पूर्ति बंद रहती है।