मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार
संवादसूत्र, जागरण, ऊंचाहार: दो दिन पूर्व कोटरा बहादुरगंज गांव के पास लोगों द्वारा रात के अंधेरे में एक लकड़बग्घा देखा गया था। ग्रामीणों ने जिसे वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया था। जानकारी में आने के बाद शनिवार की रात वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित जायजा लेते हुए ग्रामीणों को डांस बढ़ाया है।
शनिवार की रात वन विभाग के रेंजर अकबरुद्दीन, वन दरोगा रमेश कुमार, वनरक्षक अखिलेश व बृजेश के साथ कोटरा बहादुरगंज गांव पहुंचे। और प्रसारित वीडियो से संबंधित ग्रामीणों से पूछताछ की। मामला सही पाए जाने पर वन विभाग की टीम द्वारा गांव के लोगों के साथ करीब दो घंटे तक जंगल में भ्रमण किया। लेकिन उन्हें कहीं भी लकड़बग्घा दिखाई नहीं दिया। इसके बाद वह वापस लौट आए। और ग्रामीणों को चौकन्ना रहते हुए सुरक्षित होने का भरोसा दिलाया। वन विभाग के रेंजर अकबरुद्दीन ने बताया कि ग्राम प्रधान आकाश यादव की सूचना तथा इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो के आधार पर घटना का जायजा लिया गया है। लेकिन कहीं भी लकड़बग्घा नजर नहीं आया।