• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    रोडवेज बस को ओवरटेक करने के चक्कर में एम्बुलेंस चालक ने बाइक में मारी टक्कर तीन घायल

    News Desk

    ByNews Desk

    Sep 30, 2024
    Img 20240930 Wa0089

    नागेश त्रिवेदी, ऊंचाहार, रायबरेली: लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर कुमेदानगंज गांव के पास रोडवेज बस को ओवरटेक कर रहे एंबुलेंस चालक ने सामने से आ रहे बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो युवक तथा एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन खड्ड में चले गए। आसपास के लोगों द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को सीएचसी पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल भेजा गया।

    सोमवार को रोडवेज बस चालक लखनऊ से सवारियों को लेकर प्रयागराज की ओर जा रहा था। सौरभ निवासी त्रिपुला चौराहा रायबरेली एंबुलेंस बैन से ऊंचाहार की ओर जा रहे थे। कुमेदानगंज गांव के पास बस को ओवरटेक कर आगे निकलने की होड़ में अनियंत्रित एंबुलेंस चालक ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

    भयानक टक्कर लगने से बाइक सवार तथा एंबुलेंस चालक खड्ड में चले गए। आसपास के लोगों द्वारा बाइक चालक हिमांशु व उसके साथी शिवा निवासी पूरे देवऊ मुजरे बैरी हार तथा एंबुलेंस चालक सौरभ को बाहर निकाला। एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी पहुंचाया। रोडवेज बस कच्ची पटरी में फंस गई। बस चालक सुनील कुमार परिचालक ओमप्रकाश निवासी जनपद हरदोई तथा बस में बैठी सवारियां सुरक्षित बच गई। बस के फंस जाने की वजह से काफी समय तक सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दूसरी रोडवेज बस आने पर सवारियों को प्रयागराज भेजा गया।

    सी एच सी के चिकित्सक जितेंद्र कुमार ने बताया है कि तीन घायलों को उपचार हेतु लाया गया है। गंभीर रूप से घायल हिमांशु को जिला अस्पताल भेजा गया है। अन्य दो घायलों का उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी अजय राय ने बताया है कि हिमांशु की मां की ओर से एंबुलेंस चालक के विरुद्ध तहरीर दी गई है। केस दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *