Categories: अपराध

एसपी के आदेश पर धान क्रय केंद्र के सचिव और कंप्यूटर ऑपरेटर पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

रायबरेली, एसपी के आदेश पर धान क्रय केंद्र के सचिव और कंप्यूटर ऑपरेटर पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। कंप्यूटर ऑपरेटर और सचिव ने मिलकर किसानों के 163. 70 कुंतल धान का विक्रय मूल्य हड़प लिया था। जिसको लेकर किसान ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की थी।

मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के धान क्रय केंद्र उतरावां लोदीपुर का है । जहां पर सरकारी धान क्रय केंद्र खुला हुआ है। क्रय केंद्र पर तैनात सचिव और कंप्यूटर ऑपरेटर ने मिलकर किसान के विक्रय मूल का गमन कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि लालगंज थाने के अंतर्गत रणमऊ गांव के निवासी किसान देव कुमार यादव ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि 9 जनवरी 2023 को लोदीपुर उतरावां गांव स्थित धान क्रय केंद्र में धान बिक्री करने पहुंचा था । धान के तौल करने पर 163. 70 कुंटल धान निकला। धान क्रय केंद्र में तैनात सचिव कृष्ण पाल वर्मा से बिक्री किए गए धान की रसीद मांगी तो आरोपी ने कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक कुमार के न आने की बात करके टाल दिया। सरकारी बोरी खरीदने के नाम पर 4700 भी लिए थे।

आरोप है कि कंप्यूटर ऑपरेटर और सचिव ने मिलकर कुल दो लाख चालिस रुपए किसान के गबन कर लिए। जिसके चलते पुलिस ने पूरे मामले पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित कर दी है।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर थाना अध्यक्ष लालगंज संजय सिंह ने बताया है कि पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देश पर धान क्रय केंद्र के सचिव और कंप्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला पंजीकृत कर लिया गया है और मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है ।

More From Author

You May Also Like