रेल टिकट के नाम पर यात्रियों से अब नहीं होगी अवैध वसूली, ओटीपी से मिलेगा टिकट

दलालों से मुक्त होगा रेलवे स्टेशन, ओटीपी से मिलेगा टिकट

सशक्त न्यूज नेटवर्क
रायबरेली के बछरावां रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंदों से टिकट के नाम पर अवैध वसूली करने वाले एक जनवरी से नजर रहीं आएगें। तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ओटीपी आधारित नियम लागू कर दिया गया। अब काउंटर से तत्काल टिकट तभी मिलेगा, जब यात्री के मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज किया जाएगा।

यह कदम तत्काल टिकट में होने वाली धांधली, फर्जी बुकिंग और दलालों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है। रेलवे का दावा है कि इस व्यवस्था से दलालों के जरिए होने वाली ब्लैक टिकट बुकिंग रुकेगी।

रविवार को स्टेशन पर बैठकर पंजाब मेल का इंतजार कर रहे यात्री शैलेंद्र कुमार, राकेश सिंह, गंगासागर व अनूप कुमार का कहना है कि इस सुविधा से उन यात्रियों को ज्यादा फायदा होगा, जो रेलवे के नियमों से अनजान हैं या कम पढ़े लिखे हैं। ऐसे लोग जागरूकता के अभाव में दलालों के चंगुल में आसानी से फंस जाते हैं और ऊंचे दाम पर टिकट खरीद लेते हैं।

अब टिकट काउंटर पर जाने के बाद उनके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। उसे बताने के बाद टिकट जारी होगा। एक बार में मोबाइल नंबर पर एक टिकट ही जारी होगा।

बछरावां रेलवे स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि शुक्रवार से नई व्यवस्था के तहत टिकट मिलने लगा है। कस्बा स्टेशन पर एक जनवरी 2025 से ओटीपी के आधार पर टिकट मिलेंगे।

More From Author

You May Also Like