• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश मचा हड़कंप

    News Desk

    ByNews Desk

    Apr 27, 2025

    रायबरेली:
    लालगंज कस्बे के बेहटा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर के पास चिक मंडी रोड पर रविवार शाम करीब 7:30 बजे बाइक सवार तीन बदमाश एक व्यक्ति से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में जुट गई है।

    मैदेमऊ गांव निवासी अमर बहादुर सिंह के बेटे सुधांशु उर्फ हनी का तिलकोत्सव बेहटा चौराहा स्थित एक गेस्ट हाउस में हो रहा था। इसी दौरान कार्यक्रम में मौजूद पुरोहित के कहने पर अमर बहादुर सिंह कपूर लेने गेस्ट हाउस से बाहर निकले। जैसे ही वह पास की दुकान की ओर बढ़े, पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाश उनका बैग छीनकर फरार हो गए।

    घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित का दावा है कि बैग में डेढ़ लाख से अधिक रुपए रखे थे। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।