• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    राहुल गांधी जी एवं प्रियंका गांधी जी बाबा साहब के बनाये संविधान को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं

    News Desk

    ByNews Desk

    Feb 3, 2025
    Img 20241103 Wa0034

    रायबरेली: कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के गोविंदपुर माधव,बरारा बुजुर्ग,पखरौली,लूक चांदपुर,गुरुदीन का पुरवा,रसूलपुर,कूड़ा चक शगुनपुर,बांसी परान,मटियारा आदि गांव में चौपाल,नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी एवं कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया।

    इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार की जनता आज भी अपने मूलभूत सुविधाओं से वंचित है,किसान हमारा आवारा पशुओं से परेशान है,किसान की समस्याओं से सरकार का कोई लेना-देना नहीं है।श्री सिंह ने कहा कि जननायक राहुल गांधी जी एवं प्रियंका गांधी जी बाबा साहब के बनाये संविधान को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं,क्योंकि मोदी सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है।आज युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है,महंगाई से लोग परेशान हैं,जो केंद्र सरकार ने बजट पास किया है उसमें भी आम जनता के लिए कुछ नहीं है,चिकित्सा और शिक्षा पूरी तरह से बदहाल है।

    ऊंचाहार की जनता बिजली-पानी-सड़क के लिए तरस रही है लेकिन क्षेत्रीय विधायक को समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है।वृद्धा,विधवा एवं विकलांग पेंशन जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रही है।बिजली के बिल से जनता परेशान है।श्री सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि ऊंचाहार की जनता को उसकी मूलभूत सुविधाएं मिले।इससे पहले श्री सिंह ने चांदपुर लूक में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

    इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष दल बहादुर सिंह ,नन्हे सिंह,न्याय पंचायत अध्यक्ष नईमुद्दीन,प्रदीप अग्निहोत्री,श्रीकांत शुक्ल,रमेश चंद्र,दुर्गा सिंह,अशोक सिंह,पप्पू बाजपेयी,शिव मूर्ति साहू,अनुराग गुप्ता,रघुराज सिंह,जलेसर सिंह,उमेश सिंह,फूल सिंह,बबलू सिंह,सोनू सिंह,सुनील कुमार,विवेक तिवारी,बृजेश यादव,मलखान सोनकर,गोपीनाथ पांडा, रमाकांत शुक्ला,सुशील कुमार यादव, रणजीत सिंह,महेंद्र प्रताप सिंह,गुड्डू अवस्थी,रामनारायण यादव,जयकरण यादव,विवेक यादव,शिवेंद्र यादव,संतोष चौरसिया,चंद्रपाल गौतम,मोहनलाल मौर्य,लालता मौर्य,रविकांत द्विवेदी,राजू गुप्ता,माहे पासी,राधेश्याम यादव, शर्मीली सरोज,शुभम सरोज,उमा देवी आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।