रायबरेली। राहुल गांधी के आगमन पर भाजपाईयों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने की भनक लगते ही पुलिस सक्रिय हो गई ।लगभग ढाई दर्जन भाजपा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नगर पंचायत कार्यालय में 11 बजें के पहले से 12:12 तक नजर बंद रखा।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रवेश वर्मा ने बताया कि वह तथा उनके साथी राहुल गांधी का विरोध करने जा रहे थे ।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी रायबरेली के सांसद हैं और यहां पर की समस्याओं को लेकर वह गंभीर नहीं है। प्रवेश वर्मा ने कहा कि जनपद में वह घूमने आते हैं ।जनता उनसे मिल नहीं सकती। रायबरेली की जनता को कई प्रकार की समस्याएं परंतु सांसद जी किसी भी समस्या का निदान नहीं करते ना किसी से मिलते हैं। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने देखा कि कोई भी व्यक्ति उनसे मिलना चाह रहा था। तो वह उन तक पहुंच नहीं पा रहा था। उन्होंने कहा कि ऐसे सांसद से क्या फायदा की लोग अपनी समस्या तक उससे मिलकर ना बता पाए ।
उन्होंने कहा कि इन्हीं सब बातों को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता नाराज है और उनका विरोध कर रहे थे परंतु पुलिस ने उन सबको गिरफ्तार कर बछरावां के नगर पंचायत कार्यालय में नजर बंद कर दिया।
पुलिस द्वारा नजर बंद किए गए भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवेश वर्मा,सरोज गौतम, हरिओम चतुर्वेदी, भल्लू गुप्ता ने पंकज पटेल से अमित चौधरी, वीरेंद्र गौतम , मनीष गुप्ता, सहित ढाई दर्जन भाजपाई नजरबंद किए गए।