• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    राहुल का रायबरेली द्वारा 29 को, अमेठी भी जाएंगे टटोलेंगे विकास की नब्ज

    News Desk

    ByNews Desk

    Apr 27, 2025
    Img 20250218 Wa0265

    रायबरेली। नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी 29 अप्रैल को रायबरेली के दौरे पर पहुंच रहे हैं। यहां पहली बार बूथ अध्यक्षों से संवाद समेत कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद श्री गांधी दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को अमेठी भी जाएंगे। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद उनका अमेठी का यह पहला दौरा होगा। वह यूपीए शासनकाल में अमेठी में स्थापित गन फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे।

    अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने बताया कि 29 अप्रैल को नेता प्रतिपक्ष विशाखा फैक्ट्री में दो मेगावाट की क्षमता वाले सोलर प्लांट का उद्घाटन और 25 गरीबों को सोलर कार्ट भेंट करेंगे। शहर के सिविल लाइन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के अनावरण के बाद जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में भाग लेंगे।

    श्री शर्मा ने बताया कि इसी दिन रेल कोच फैक्ट्री का निरीक्षण और सरेनी विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के संवाद कार्यक्रम में बूथ अध्यक्षों को सम्मानित करेंगे। दूसरे दिन सुबह 9:30 बजे विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों और आम लोगों से भेंट के बाद वह अमेठी में संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित अस्पताल में आधुनिक ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन करेंगे।