ऊंचाहार, रायबरेली। महिमापुर मजरे गंगौली गाँव निवासी राम लौटन ने आरोप लगाया है कि वह गुरुवार की दोपहर अपने घर से ऊंचाहार बाजार जा रहा था। तभी रास्ते में पिपरहा स्थित हनुमान मन्दिर के पास उसके गाँव के ही एक शख्स ने उसे रोक कर पुरानी रंजिश के तहत गाली गलौज करने लगा और मारपीट पर आमादा हो गया।
स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शान्त हुआ। उसके बाद राम लोटन ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की माँग की है। मामले पर पुलिस जांच की बात कह रही है। पीड़ित युवक ने बताया कि न्याय न मिलने पर मुख्यमंत्री के दरबार में वह शिकायत करेगा।
