• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    राष्ट्रवाद की कसौटी पर समरसता बढ़ा रही संघ की टोलियां

    News Desk

    ByNews Desk

    Jan 31, 2025
    राष्ट्रवाद की कसौटी पर समरसता बढ़ा रही संघ की टोलियां

    रायबरेली । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना के सौ साल पूरे होने पर संघ की टोलियां राष्ट्रवाद की कसौटी को पूरे समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए समरसता बढ़ा रही हैं । भारत मां का पूजन और समरसता भोज के माध्यम से संघ समाज के सभी वर्गों को एकसाथ लाकर एक सशक्त समाज की स्थापना के लिए संघ पूरे क्षेत्र में नई मिशाल पेश कर रहा है ।

    संघ की टोलियां सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर समाज के वंचित वर्ग के बीच सद्भाव और समानता का संदेश दे रही है। रोहनिया ब्लाक के उसरैना चौराहा पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग जुटे, जिसमें अधिकतर संख्या उपेक्षित वर्ग की थी । यहां पर भारत मां का पूजन करके जहां एक ओर सभी में राष्ट्रवाद की भावना जागृत की गई वहीं दूसरी ओर समाज के विभिन्न वर्ग से एकत्र किए गए चावल से आहार बनाकर समरसता भोज आयोजित करके समानता का संदेश भी दिया गया ।

    कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता पूजन से हुआ जिसमें सैकड़ों लोगों सम्मिलित हुए। खंड प्रचारक मनजीत ने बौद्धिक में बताया कि भारत माता को परम वैभव को ले जाने तक संघ की यात्रा अनवरत जारी रहेगी।तत्पश्चात विशाल समरसता भोज का भी आयोजन हुआ।

    इस इस मौके पर खंड प्रचारक के अलावा सर्वेश सिंह चौहान, संतोष जायसवाल, विपिन जोशी संजय सिंह, पवन शुक्ला,रजनी कांत, शुभम ,अभिषेक पुष्पाकर,विनय यादव , शिव पूजन द्विवेदी, माताफेरप्रधान, इफ्तखार अहमद,डॉ रामनेवाज,राजेंद्र मिश्र,पप्पू यादव,सुजीत,राजेंद्र यादव,अनिल शुक्ला सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।