• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    रायबरेली-सांसद राहुल गांधी का दो दिवसीय दौरा 20 को विभिन्न कार्यक्रम में करेगे शिरकत,,,,

    News Desk

    ByNews Desk

    Feb 18, 2025
    Img 20250218 Wa0265

    रिपोर्ट-सागर तिवारी

    रायबरेली। सांसद राहुल गांधी का दो दिवसीय दौरा प्रस्तावित हुआ है। राहुल गांधी 20 व 21 फरवरी को रायबरेली में रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत भी करेंगे। इस सम्बंध में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी ने जानकारी दी है।

    कार्यकारी जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी का दौरा 20 व 21 फरवरी को रायबरेली संसदीय क्षेत्र का दौरा निश्चित हुआ है। राहुल गांधी सबसे पहले सुबह 10:00 बजे बछरावां क्षेत्र में सड़क मार्ग द्वारा पहुंचेंगे। वहां पर वह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद हरचंदपुर होते हुए वह रायबरेली शहर आएंगे। रायबरेली शहर में जो मूल भारती छात्रावास है वहां पर पिछड़ी जाति के छात्रों से मिलकर वार्ता करेंगे। इसके बाद वे बेला भेला व उत्तरपारा में महिला संवाद का कार्यक्रम में जाकर महिलाओं से वार्ता करेंगे। इस दौरान उनकी समस्याओं को समझेंगे।

    इसके बाद राहुल गांधी जगतपुर में राणा बेनी माधव बक्श सिंह इंटर कालेज में राणा बेनी माधव सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। जिसके बाद वह समय रहेगा तो एक सरप्राइज दौरा भी किसी गाँव मे कर सकते हैं। शाम को वे भुएमऊ गेस्ट हाउस में पहुंच कर विभिन्न संगठनों के साथ वार्ता भी करेंगे।

    पंकज तिवारी ने बताया कि इसके बाद अगले दिन 21 फरवरी को वह गेस्ट हाउस में ही जनता से मुलाकात करके कटघर होते हुए वीरा गोविंद गांव में वीरा पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। उसके बाद वे रेल कोच कारखाना लालगंज का विजिट भी करेंगे। लालगंज में ही एक कार्यक्रम के माध्यम से। राहुल गांधी युवाओं के साथ वार्ता भी करेंगे और उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे।