रायबरेली : आने वाली दीपावली पर रायबरेली जनपद के करीब 1200 से अधिक बेघर परिवारों के लिए बेहद खास होगी। आवास विहीन परिवार अपने घर में दीपावली मनाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी जन्मदिन के अवसर पर झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासों में बेघर गरीबो को गृहप्रवेश कराएंगे।
जिले में करीब 1200 से अधिक प्रधानमंत्री आवास बने हैं। गरीबों को गृहप्रवेश का कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए विकास विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय का कहना है कि आवास प्लस एप पर पात्र गरीबों को लाभ देने के लिए दर्ज कराने काम शुरू होगा।
