रायबरेली में बड़ा सड़क हादसा, बस में फंसने से काफी दूर तक घिसटती रही बाइक, चालक की मौत

ऊंचाहार (रायबरेली): एनटीपीसी परियोजना में बाइक से मजदूरी करने जा रहे श्रमिक को तेज रफ्तार निजी बस में अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाइक बस में फंसकर काफी दूर तक घिसटती चली गई। स्थानीय लोगों द्वारा घायल को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने प्रथमदृष्टया जांच में उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पूरे ललई मजरे अरखा निवासी मुलायम सिंह यादव एनटीपीसी परियोजना में मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार की सुबह भी वह परियोजना में मजदूरी करने जा रहा था। तभी रायबरेली प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग पर अरखा स्थित प्लाई फैक्ट्री के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने घने कोहरे में दृश्यता कम होने के कारण अनियंत्रित होकर उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

घटना में श्रमिक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं बाइक बस के इंजन में फंस जाने की वजह से काफी दूर तक घिसटती रही। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा चालक समेत बस को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस से बाइक को बाहर निकाल यातायात व्यवस्था बहाल कराई। सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि मृत अवस्था में श्रमिक को अस्पताल लाया गया था।

कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। चालक समेत बस को हिरासत में लिया गया है। मृतक के परिजनों द्वारा शिकायती पत्र मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। यातायात संबंधि किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हुई है।

More From Author

You May Also Like