रायबरेली में ट्रेन रोककर सिगरेट लेने का वीडियो वायरल
सशक्त न्यूज नेटवर्क
रायबरेली। ऊंचाहार क्षेत्र में एनटीपीसी परियोजना से कोयला उतार कर बाहर आ रही मालगाड़ी को मलकान रेलवे क्रॉसिंग पर रोक दिया गया। आरोप है कि लोको पायलट ने पास की दुकान से सिगरेट लेने के लिए मालगाड़ी रोकी।
मालगाड़ी लगभग 10 मिनट क्रॉसिंग पर खड़ी रही, जिससे क्राॅसिंग के दोनों ओर सड़क पर यातायात ठप हो गया। कई गाड़ियां खड़ी हो गईं। मालगाड़ी के गुजरने के बाद आवागमन बहाल हुआ।
क्रॉसिंग से होकर गुजरने वाली आसपास के गांवों के लोगों का कहना है कि अक्सर मालगाड़ी रोक दी जाती है। इससे आए दिन समस्या होती रहती है। कई बार तो काफी देर तक मालगाड़ी खड़ी रहती है, जिससे सड़क मार्ग पर आवागमन बंद हो जाता है।
ऊंचाहार के स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार त्रिपाठी का कहना है कि क्राॅसिंग पर सिग्नल न मिलने से मालगाड़ी रुकती है, जिसे कुछ ही देर में रवाना कर दिया जाता है। सिगरेट लेने के लिए मालगाड़ी रोके जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही किसी ने कोई शिकायत की है।