रायबरेली में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, एआरटीओ व यात्री कर अधिकारी पर दर्ज हुआ मुकदमा वाहनों से अवैध वसूली का चल रहा था खेल
न्यूज़ नेटवर्क रायबरेली।
रायबरेली में फतेहपुर से आने वाले वाहनों से बड़ी संख्या में अवैध वसूली की जा रही थी। यह मामला बुधवार को तब पकड़ में आया जब एसटीएफ की ओर से छापेमारी की गई।
एसटीएफ ने मोहित नाम के एक दलाल व उसके एक साथी जो अयोध्या निवासी बताया जा रहा है को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है । जानकारों की माने तो एसटीएफ ने एआरटीओ व यात्री कर अधिकारी पर भी लालगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया है।
एसटीएफ की ओर से की गई कार्यवाही की भनक लगते ही इस खेल में शामिल लोगों में खलबली मच गई। परिवहन विभाग के अधिकारी भी सकते में आ गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि फतेहपुर से आने वाले वाहनों से बड़े पैमाने पर अवैध वसूली की जा रही थी।
माना जा रहा है कि इस खेल में एआरटीओ और यात्री कर अधिकारी की भी संलिप्तता थी। मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई से इस खेल में शामिल लोगों की धड़कनें बढ़ी हुई है , क्योंकि इस मोटी कमाई में कई ऊंची पहुंचकर के लोगों का भी हिस्सा बताया जा रहा है।
जो भी हो अब जांच के बाद यह स्पष्ट होगा कि इस भ्रष्टाचार में कौन-कौन से लोग शामिल हैं एसटीएफ जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक एसटीएफ की कार्रवाई चल रही है।