रायबरेली में अनियंत्रित ट्रक का ‘तांडव’, 25 लोगों को रौंदा
सशक्त न्यूज नेटवर्क
रायबरेली। जनपद के डीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भारतगंज बाजार के पास आज उस वक्त कोहराम मच गया, जब एक बेकाबू तेज रफ्तार ट्रक काल बनकर सड़क पर दौड़ने लगा।
अनियंत्रित ट्रक ने रास्ते में आने वाले कम से कम 20 से 25 लोगों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाजार में भगदड़ और चीख-पुकार मच गई।
इस भीषण हादसे में करीब 15 से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि कई गाड़ियां मलबे के ढेर में तब्दील हो गई हैं। मामले में पुलिस जांच कर रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।