Categories: हादसा

सियार के हमले में घायल बच्चे की उपचार के दौरान मौत

न्यूज नेटवर्क
रायबरेली जनपद में जगतपुर के भवानी बक्स पुरवा मजरे भीख गांव में शुक्रवार सुबह चार वर्ष के बच्चे पर सियार ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे की मेडिकल कॉलेज लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई।

गांव निवासी राजकुमार का चार वर्ष का पुत्र अभय कुमार शुक्रवार सुबह नित्यक्रिया के लिए गांव के बाहर नाले के पास गया था। जहां सियार ने उस पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ‌

परिजन उसे जगतपुर सीएचसी लेकर आए, जहां से बच्चे को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहां हालत गंभीर होने पर बच्चे को मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेजा गया। गांव के महेश यादव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज लखनऊ में इलाज के दौरान शाम को बच्चे की मौत हो गई।

मामले में सीएचसी के चिकित्सक लाइक अहमद ने बताया कि एक बालक घायल अवस्था में आया था। किसी जानवर ने हमला किया था। हालत गंभीर थी। रेंजर रवि भारती का कहना है कि टीम भेजी जा रही है। संवाद

More From Author

You May Also Like