• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    रायबरेली मूवी का प्रमोशन करने,लालगंज पहुंचे अभिनेता गौरव कुमार

    News Desk

    ByNews Desk

    Apr 6, 2025

    लालगंज- लालगंज के चिकमंडी में डॉ.रिजवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में अभिनेता गौरव ने अपनी फिल्म रायबरेली मूवी का प्रमोशन किया ।उन्होंने बताया कि हमारी फिल्म रायबरेली मूवी ओ टी टी चैनल के साथ यू ट्यूब पर भी देख सकते है , वही सिनेमा हॉल पर धूम मचाने के बाद अब ओ टी टी पर रिलीज की गई है। इस फिल्म रायबरेली मूवी में,रायबरेली के धरोहर को दिखाया गया है । वही इस मूवी में मुंबई के कलाकार के साथ साथ, लोकल अपने क्षेत्र के कलाकारो को भी काम करने का मौका दिया गया है ।

    अभिनेता गौरव कुमार ने यह भी बताया कि बहुत ही जल्द रायबरेली टू मूवी की भी शूटिंग शुरू करेंगे । जिसमें रायबरेली व लखनऊ क्षेत्र के जो भी टैलेंटेड लोग है ।उनको भी इसमें मौका दिया जाएगा,जो किसी कारण वश मुंबई नहीं जा पाते पैसे की समस्या से आगे नहीं बढ़ पाते है ।

    इससे पहले अभिनेता गौरव कुमार की कई फिल्में जैसे,शूट आउट वडाला,नाच बसन्ती नाच, सन्देह, अनाथे, सूबेदार मूवी अभिनेता अनिल कपूर जी के साथ किरदार निभाते नजर आएंगे, वही कई फिल्मों में अभिनेता गौरव कुमार ने अपनी ऐक्टिंग का फिल्मों में लोहा मनवा चुके है । प्रमोशन के दौरान उनके साथ डॉ.अताहुर रहमान,दिनेश श्रीवास्तव , डिंपी तिवारी, डाo अलक़ाब हसन नज़र, अल्फाज हसन,सलमा बानो,आनीश श्रीवास्तव , रैय्यान रहमान, जिक्रा रहमान, नसरा बानो तमाम लोग मौके पर मौजूद रहे ।