रायबरेली के डीह में बीएलओ को पीटा, एसआईआर फार्म भी फाड़े
सशक्त न्यूज नेटवर्क
रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र में सोमवार को एसआईआर फार्म में मैपिंग का कार्य कर रही एक बी एल ओ के साथ भाई बहन ने मिलकर मारपीट की और एस आई आर फार्म फाड़कर तालाब में फेक दिया पीड़ित बी एल ओ ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है।
ग्राम पूरे पंडित मजरे रोखा निवासी बिमलेश कुमारी बूथ संख्या 75 पर बी एल ओ का कार्य कर रही है। उनका आरोप है की सोमवार को दरवाजे बैठकर एस आई आर फार्म की मैपिंग का कार्य कर रही थी तभी मनीष निवासी मुंडी पुर ऊंचाहार एक साथी के साथ आये और पूछा की मेरी बहन प्रीती का नाम सूची में क्यूं नही है।
बीएलओ ने कहा की अभी प्रीती का नाम सूची में नहीं है तभी मनीष ने अपनी बहन प्रीती के साथ मिलकर बी एल ओ की पिटाई कर दी और एस आई आर फार्म फाड़कर तालाब में फेंक दिया।
बीएलओ ने मामले की तहरीर पुलिस को दी प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र मोहन सरोज ने बताया कि बी एल ओ बिमलेश कुमारी की तहरीर पर मनीष और प्रीती के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू की गयी है।