• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    रायबरेली के इस कस्बे में निर्माणाधीन 400 के0वी0 विद्युत उपकेंद्र में अचानक आग लगने से करोड़ों का हुआ नुकसान

    News Desk

    ByNews Desk

    Mar 23, 2025

    रायबरेली के सलोन क्षेत्र के करहिया पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा सिरसिरा में निर्माणाधीन 400 के0वीं0 विद्युत उपकेंद्र में अज्ञात कारणों से लगी आग से स्टोर में रखे लगभग 13 जी0आई0एस0 मॉड्यूल उपकरण व केबिल सब जलकर राख हो गया।सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

    शनिवार को क्षेत्र के सिरसिरा ग्राम सभा मे स्थित निर्माणाधीन 400 के0वी0 विद्युत उपकेंद्र में अचानक आग लगने से लाखों रुपये की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी।ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने बताया कि उपकेंद्र के बाहर लगी कूड़े के ढेर में आग की चिंगारी के उड़कर आने से आग लगी है।यह सारे उपकरण जिसका प्रयोग विद्युत उपकेंद्र के बनने में किया जाना है।निर्माणाधीन विद्युत उपकेंद्र में रखे मॉड्यूल तथा उपकरण को बारिश से बचाने के लिये पॉलीथिन के कवर से ढाका गया था।जिसके कारण चिंगारी के गिरते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

    आग के विकराल रूप धारण करने के बाद स्टोरेज में रखे SF6 सिलेंडर भी रखे हुए थे।जिसमें से कई SF6 सिलेंडर ब्लास्ट कर गए।फायर इंचार्ज गोपीचन्द्र मिश्रा ने बताया कि फायरमैंन सुबोधकांत द्विवेदी आग बुझाते समय SF6 के दगने से घायल हो गए।फायर स्टेशन रायबरेली से दो फायर टेंडर तथा फायर स्टेशन सलोन से तीन फायर टेंडर कुल पांच फायर टेंडर के द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।

    इस मौके मौके पर सी0एफ0ओ0 रायबरेली, एफ0एस0ओ0 रायबरेली व सीओ प्रदीप कुमार समेत अन्य सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।