मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली। नगर के रामलीला मैदान में दशहरे के समाप्ति पर दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें अलग अलग शहर से सोलह पहलवानों ने प्रतिभाग किया। जिले लालगंज बैसवारा निवासी पहलवान ने शानदार जीत दर्ज की। जबकि पिछले वर्ष इसी मैदान के चैंपियन रहे पहलवान ने उपविजेता का स्थान हासिल किया है। मुख्य अतिथि ने पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम दुर्गा पूजा रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित किया गया।
ऊंचाहार नगर बस स्टॉप के निकट रामलीला मैदान में दुर्गा पूजा रामलीला समिति द्वारा दशहरा के दूसरे दिन रविवार को मेले में दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में दिल्ली, अयोध्या, फतेहपुर, कानपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली , फाफामऊ, बनारस, डलमऊ समेत आसपास के कुल सोलह पहलवानों ने प्रतिभाग कर अपनी अपनी किस्मत आजमाई। रेफरी के तौर पर राम कुमार दादा तैनात रहे। मुख्य अतिथि के रूप में मलकाना निवासी शहजादे तथा बैजनाथ नाथ मौर्य रहे दोनों अतिथियों ने दंगल की शुरूआत कराई। कई घण्टों तक चले पहलवानों के दांव पेंच के बाद आखिरकार जिले के लालगंज बैसवारा निवासी बब्बर सिंह विजेता बने उन्होंने विगत वर्ष इसी मैदान के विजेता रहे वीरेन्द्र यादव को मैदान में शिकस्त देकर चैंपियन का स्थान हासिल किया। मेला कमेटी दुर्गा पूजा रामलीला समिति की ओर से अध्यक्ष रमेश मौर्य दादा, प्रदीप मिश्रा, कौशलेंद्र गुप्ता नान, आयुष जायसवाल उमेश गुप्ता, विनोद कुमार, निर्मल पेड़ीवाल ने दंगल विजेता पहलवान बब्बर सिंह को 5100 रुपए नकद पुरस्कार भेंट किया। दंगल देखने आए दर्शकों और जनप्रतिनिधियों ने पांच हजार भेंट किए इस तरह विजेता पहलवान बब्बर सिंह को तकरीबन दस हज़ार रूपए नकद पुरस्कार मिला। उप विजेता वीरेन्द्र यादव को मेला कमेटी की ओर से 1500 रूपये नकद दिए गए। दंगल देखने आए दर्शकों और जनप्रतिनिधियों ने दो हजार रुपए से अधिक पुरस्कार भेंट किया इस तरह उपविजेता पहलवान वीरेन्द्र यादव की तकरीबन पांच हज़ार रूपए नकद पुरस्कार मिला। इस दौरान, पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष नाजिर हैदर, कौशलेंद्र गुप्ता नान, आयुष जायसवाल उमेश गुप्ता, विनोद कुमार, निर्मल पेड़ीवाल समेत वार्ड सभासद मौजूद रहे।