रामगोपाल हत्याकांड में दोषियों को सुनाई गई सजा

बहराइच। चर्चित रामगोपाल हत्याकांड में दोषसिद्ध सभी अभियुक्तों को बृहस्पतिवार दोपहर बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदालत में पेश किया गया। बुधवार को अदालत ने मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद सहित अन्य सभी आरोपियों को दोषी करार दिया था। आज सजा पर सुनवाई हो रही है और कुछ देर बाद न्यायालय अपना अंतिम निर्णय सुनाएगा। कचहरी परिसर में सुबह से ही गहमागहमी बनी हुई है।

अदालत में पेशी के दौरान पुलिस ने पूरे परिसर में सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए। कचहरी गेट से लेकर कोर्ट रूम तक सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। भीड़ को नियंत्रित करने और माहौल शांत रखने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की गई है।

कल आए फैसले में अदालत ने मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद, उसके तीनों पुत्रों फहीम, सरफराज उर्फ रिंकू और तालिब उर्फ सबलू सहित 10 आरोपियों को दोषी ठहराया था। आज सभी को सजा के बिंदु पर अदालत में सुना जा रहा है। अभियोजन और बचाव पक्ष दोनों ही अपनी-अपनी दलीलें रख रहे हैं।

सजा का फैसला आने से पहले ही कचहरी परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। स्थानीय लोग, मृतक पक्ष के परिजन और वकील लगातार कोर्ट की कार्रवाई पर नजर रखे हुए हैं। सभी की निगाहें अदालत द्वारा सुनाई जाने वाली सजा पर टिकी हैं।

अदालत में सुनवाई जारी है। अनुमान है कि थोड़ी देर में न्यायालय सभी दोषियों की सजा पर अपना अंतिम निर्णय सुना देगा। परिजन और स्थानीय लोग फैसले को लेकर प्रतीक्षा कर रहे हैं।

More From Author

You May Also Like