• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    राजगीर के परिवारवालों ने लगाया निर्माणाधीन मकान की छत से फेंकने का आरोप

    News Desk

    ByNews Desk

    Sep 19, 2025
    Img 20241019 054713

    रायबरेली: बछरावां कोतवाली क्षेत्र के मेहरबान खेड़ा गांव के रहने वाले शिव बहादुर (48)पुत्र भगवान दीन निवासी मेहरबान खेड़ा मजरे समोधा शुक्रवार सुबह घर से एक छत की ढलाई के लिये महारानी खेड़ा गांव गये थे। जहाँ काम करते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई । इसके बाद वह वही लेट गये । वहां से जब वह दवा लेने समोधा गांव स्थित मेडिकल स्टोर जा रहे थे । पर रास्ते मे वह अचेत होकर गिर पड़े । परिजनों को उनके बीमार होने की सूचना दी गई । मौके पर पहुंचे परिजनों ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें सीएचसी पहुंचाया । जहां चिकित्सकों ने उनका मृत घोषित कर दिया ।

    मृतक की पत्नी आशमी का कहना है कि पड़ोसी गांव महारानी खेड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति ने छत की ढलाई के लिए शुक्रवार सुबह उनको फोन किया । तब वह छत ढलाने के लिए सुबह निकल गये । जहां विवाद होने पर निर्माणाधीन मकान के मालिक ने विवाद के बाद मारपीट की है । फिर मौत हो जाने पर छत से नीचे फेंक दिया । ग्रामीणों के सूचना पर परिजन उन्हें लेकर सीएचसी आये । जहाँ उनको मृत बताया गया है । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।

    कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । अभी तहरीर नही मिली है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा । जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

    मृतक शिव बहादुर राजगीरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। श्री बहादुर की मौत से पत्नी आशमी, बेटी गुड़ियां (15), प्रतिभा (13), बेटा सौरफ (10) , गौरव (7) का पिता की मौत से रो रो कर बुरा हाल है बच्चों का कहना है कि अब उनका काम कर खिलाने वाला कोई नहीं है। मृतक के पास 10 बिस्सा जमीन थी जिसे उनके परिवार को 1 वर्ष के लिए राशन भी उपलब्ध नहीं हो रहा था।

    बेटी गुड़िया का क्या कहना है कि उनके पिता के साथ अनहोनी हुई है जिससे वह पुलिस से मांग करती हैं कि जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।