स
न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाइस्कूल और इंटर के नतीजे शुक्रवार को घोषित होंगे। परीक्षा में शामिल 72915 परीक्षार्थियों की धड़कने तेज हो गई है। हालांकि ज्यादातर परीक्षार्थी अपने नतीजे बेहतर आने को लेकर आश्वस्त है। विद्यालयों ने भी मेधावियों के साथ जश्न मनाने की तैयारी पूरी कर ली है।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हुईं और 12 मार्च तक चलीं। जिले में 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां 353 माध्यमिक विद्यालयों के 72915 परीक्षार्थियों को आवंटित किया गया। इनमें हाईस्कूल के 37951 परीक्षार्थियों में छात्र 19439 और छात्राएं 18512 शामिल रही। इंटरमीडिएट में 34964 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें छात्र 17298 और छात्राएं 17666 रहे।
परीक्षा में शामिल ज्यादातर परीक्षार्थियों में सभी पेपर अच्छे होने की खुशी है, जिससे वे बेहतर नतीजे आने की उम्मीद जता रहे है। ऐसे परीक्षार्थियों में उत्साह का माहौल है। परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थियों की संख्या साढ़े तीन हजार से ज्यादा रही, जिनमें परीक्षाफल को लेकर कोई उत्साह नहीं है। डीआईओएस संजीव कुमार सिंह का कहना है कि यूपी बोर्ड ने 25 अप्रैल को नतीजे घोषित करने की तिथि तय की है। जिले के परिणाम बेहतर आने की उम्मीद है।