Categories: हादसा

यूपी के इस जनपद में सिलिंडर फटने से जमींदोज हुआ मकान, एक युवक गंभीर

सशक्त न्यूज नेटवर्क
अमेठी जनपद में जामो कस्बे के भादर रोड पर मंगलवार रात सिलिंडर फटने से मकान ढह गया। हादसे में मलबे में दबने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है।

भादर रोड स्थित मकान जामों के शिवमहेश पांडेय है, जो उन्होंने किराये पर दे रखा है। भवन में कोल्ड ड्रिंक का भंडारण होता है। मंगलवार रात करीब 10 बजे अचानक सिलिंडर में विस्फोट हुआ, जिससे इमारत भरभराकर गिर पड़ी। हादसे के दौरान एक व्यक्ति मलबे में दब गया। स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि कुछ लोग मकान में पार्टी कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

जामो इंस्पेक्टर विनोद सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में सिलिंडर फटने से इमारत गिरने की बात सामने आई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

More From Author

You May Also Like