81f8703c C316 42d1 918c A6bb6439f6ce1647575836484 1647581517

रायबरेली: थाना क्षेत्र के खांडेपुर गांव के खेत में टैक्टर ले जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को गाली गलौज कर फौवडें से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया जिसको आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना क्षेत्र के खांडेपुर मजरा गुमानखेड़ा निवासी कौशल पटेल पुत्र रामलखन ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शुक्रवार को करीब एक बजे मेरा छोटा भाई सर्वेश कुमार टैक्टर लेकर खेत जोतने गया था जहाँ पर खेत के रास्ते को जय प्रकाश पुत्र केशन कुमार के द्वारा बंद कर रखा था जिस कारण सर्वेश जय प्रकाश के खेत से टैक्टर ले जाने लगा बस इतने में ही जय प्रकाश ने सर्वेश से गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर लाठी डंडे बाद फावडें से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया जिसके बाद पीड़ित के छोटे भाई को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *