रायबरेली। मानसिक रूप से बीमार एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। हादसे की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
भदोखर के पितंबरपुर निवासी रंजीत (28) पुत्र गजाधर ने बुधवार की दोपहर घर के अंदर पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत होने की जानकारी होने पर परिवारजन में चीख पुकार मच गई।
थाना इंचार्ज दयानंद तिवारी का कहना है कि मृतक युवक मानसिक रूप से बीमार था। जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।