न्यूज़ डेस्क: सरेनी थाना क्षेत्र के मल्केगांव के रहने वाले गंगाराम पुत्र चंद्रिका प्रसाद का बेटा अंकित कुमार उम्र 24 वर्ष मानसिक रूप से बीमार था इलाज भी चल रहा था। रविवार दोपहर को गंगाराम दुकान पर थे और गंगाराम की पत्नी फूलमती खाना बना रही थी तभी अंकित कमरे की धन्नी से गमछे से फंदा बनाकर फांसी पर लटक गया।
किसी काम से फूलमती कमरे में पहुंची तो अंकित को फांसी पर लटका देखकर हैरान रह गई ।उन्होंने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी ।पुलिस मौके पर पहुंची और अंकित को नीचे उतरवाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी उसकी सांस थम गई थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । इस संबंध में कोतवाल शिव शंकर सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने पर तस्वीर साफ हो जाएगी ।