विद्यालय निमार्ण का ठेका दिलाने के बहाने ठगे 50 हजार

 

न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली जनपद के नसीराबाद में स्कूल का निर्माण कराने का काम के नाम पर 50 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सलोन के विजवलिया गांव निवासी अवधेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि प्रतापगढ़ निवासी गोलू सिंह ने उनसे संपर्क कर कहा कि छतोह के पंचम सिंह का पुरवा में 10 लाख की लागत से स्कूल का निर्माण होना है।

उसका काम तुम कर लो। काम दिलाने का भरोसा दिलाते हुए उसने शुक्रवार को शाम चार बजे अवधेश को बुलाया और निर्माण का ठेका दिलाने के एवज में 50 हजार रुपये कमीशन देने की मांग की। पीड़ित ने काम के चालच में पैसे दे दिए। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

पीड़ित ने बताया उसने स्कूल निर्माण की जानकारी की तो पता चला की स्कूल निर्माण की स्वीकृति नहीं मिली है। आरोपी को फोन लगाया, लेकिन उसका फोन बंद रहा। इस बात से उसे ठगी का अहसास हुआ। थाना प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

 

More From Author

You May Also Like