युवक के डर से छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
सशक्त न्यूज नेटवर्क
रायबरेली जनपद के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में छात्रा के साथ स्कूल जाते समय युवक की ओर ने छेड़खानी की। डर के चलते छात्रा ने तीन माह से काॅलेज नहीं जा रही है। आरोप है कि युवक ने छात्रा से बात न मानने पर तेजाब डालने की धमकी दी है। छात्रा के परिवारजन ने पुलिस से मामले की शिकायत की, लेकिन इसके बावजूद पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
गांव की छात्रा ऊंचाहार नगर की सीमा पर स्थित एक इंटर काॅलेज में हाईस्कूल की छात्रा है। छात्रा ने बताया कि बीते अगस्त से गांव का एक युवक स्कूल जाते समय उसे रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करता है।
एक सितंबर को इसकी शिकायत उनकी मां ने पुलिस से की, लेकिन तत्कालीन कोतवाली प्रभारी ने मामला दर्ज करने के बजाय युवक के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर छोड़ दिया। इससे युवक का मनोबल और बढ़ गया है।
पीड़िता ने बताया कि 20 नवंबर को वह अपनी बहन के साथ किसी काम से ऊंचाहार बाजार जा रही थी, आरोपी युवक रास्ते मिला और छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा ने विरोध किया तो युवक ने गाली गलौज करते हुए उसपर तेजाब डालने की धमकी दे दी।
परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है, लेकिन पुलिस मामले को दबाने में लगी है। तहरीर के बावजूद मामला दर्ज नहीं किया है। इससे छात्रा व उनके घर वाले डरे हुए हैं। सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।