न्यूज़ डेस्क। मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में स्नान को लेकर हर ओर भीड़ दिख रही है। रायबरेली, ऊंचाहार, डलमऊ व बछरावां में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने हंगामा किया। गाड़ी का गेट न खोल रहे एक युवक की जमकर पिटाई भी की। इस दौरान आरपीएफ व जीआरपी गायब थी। मामला बढ़ता इसके पहले ट्रेन आगे बढ़ गई।
मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु जा रहें हैं। मंगलवार की शाम नगर के रेलवे स्टेशन पर लगभग तीन हजार यात्री मौजूद थे। तभी लखनऊ से प्रयागराज जाने के लिए कुंभ मेला स्पेशल स्टेशन पर पहुंची। भीड़ ट्रेन पर चढ़ने के लिए बेताब थी। अधिकतर डिब्बों के दरवाजे बंद थे। उन्हें खुलवाने के लिए श्रद्धालु मशक्कत करते रहे।
एक डिब्बे में पहले से बैठे यात्री दरवाजा नहीं खोल रहे। नाराज युवकों ने हंगामा करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। किसी तरह दरवाजा खुला तो ट्रेन में चढ़ते युवकों ने दरवाजा खोलने से इंकार कर रहे एक यात्री की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि लोगों ने बीच बचाव मामले को शांत कराया। उसके बाद ट्रेन रवाना हो गई।
वहीं इस बाबत आरपीएफ थाना प्रभारी आरबी सिंह ने बताया कि हंगामा या विवाद की जानकारी नहीं है। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।