Categories: धर्म

मोक्षदा पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी

सशक्त न्यूज नेटवर्क
रायबरेली: पौराणिक मान्यता है कि अगहन माह (मार्गशीर्ष) पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने व शंख की पूजा करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

अगहनी पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डलमऊ के सभी स्नान घाटों में आस्था की डुबकी लगाई, गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने अपने तीर्थ पुरोहितों को यथाशक्ति दान देकर परिवार के कल्याण की कामना की।

सनातन धर्मपीठ बड़ा मठ के महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्रानंद गिरि ने बताया कि, धार्मिक मान्यता के अनुसार मार्गशीर्ष पूर्णिमा के अवसर पर साधकों को तुलसी की जड़ , मिट्टी व तुलसी के पत्ते डालकर स्नान करने का विधान है , गंगा स्नान के बाद गरीबों को गर्म कपड़ों का दान भी पूण्य फल दायक माना गया है ।

पूर्णिमा स्नान के दौरान दाल्भ्य पीठ व नगर पंचायत की ओर से गंगा घाटों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई थी, जिससे कि गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं को ठंड से राहत दिलाई जा सके।

More From Author

You May Also Like