लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के तेजगांव स्थित कमला नेहरू पीजी कॉलेज की मेधावी बिटिया शिवानी को जिलाधिकारी व महाविद्यालय के प्रबंधक ने सम्मानित किया। शिवानी ने भूगोल विषय की एमए की परीक्षा में विश्वविद्यालय भर सर्वाधिक अंक अर्जित कर गोल्ड मेडल अर्जित किया है।
उनकी इस उपलब्धि पर लखनऊ विश्वविद्यालय के 67वें दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल व लखनऊ विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने एमए भूगोल की परीक्षा मे संपूर्ण विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने और एक छात्रा के रूप में संपूर्ण विश्वविद्यालय में बीए व एमए के अंकों के योग के आधार पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर दो स्वर्ण पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बिटिया की उपलब्धि पर न केवल उसके माता-पिता बेहद गदगद हैं, बल्कि महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने भी खुशी व्यक्त की है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और महाविद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने शिवानी और उनके भूगोल विषय के शिक्षक डॉ. दुर्गेश प्रताप सिंह को संयुक्त रूप से पुरस्कृत कर सम्मानित किया।