रायबरेली ।
ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा,प्रतिबंधित सीरप आदि के बारे मेडिकल स्टोर संचालक से की पूछताछ, कई सीरप और दवाओं के लिए सैंपल, इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा रहा l
गुरुवार अपराह्न करीब चार बजे ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ के सामने स्थित रिद्धी मेडिकल स्टोर पहुंची जांच टीम ने बारीकी से कागजात खंगाले और प्रतिबंधित दवाओं की खोजबीन की व कई दवाओं और सीरप के सैंपल भी लिए l करीब डेढ़ घंटे तक टीम ने जांच पड़ताल कर संचालक को जरूरी दिशा निर्देश दिए l बताते हैं कि इस मेडिकल स्टोर के विरुद्ध लिखित शिकायत की गई थी l
इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप की स्थिति रही l रिद्धि मेडिकल स्टोर के संचालक राहुल शर्मा ने बताया कि प्रति बंधित सीरप की बाबत पूछताछ की है l इस बाबत जब ड्रग इंस्पेक्टर के मोबाइल पर फोन किया गया तब उन्होंने फोन ही नहीं उठाया l
