Categories: हादसा

मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी ओटी में ऑटोक्लेव मशीन फटी, बड़ा हादसा टला

सशक्त न्यूज नेटवर्क
बहराइच। मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी विभाग में सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब ऑपरेशन थिएटर में लगी ऑटोक्लेव मशीन अचानक तेज धमाके के साथ फट गई। हादसा दोपहर करीब 12:15 बजे हुआ। गनीमत रही कि उस समय ओटी में मौजूद नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारी बाहर निकल चुके थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में प्रतिदिन की तरह नियमित कार्य चल रहा था। ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी में उपयोग होने वाले कॉटन और अन्य कपड़ों को ऑटोक्लेव मशीन में स्टरलाइज किया जा रहा था।

नर्सिंग कर्मचारी मशीन को चालू कर कुछ देर के लिए बाहर निकला ही था कि अचानक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके के साथ ही ऑटोक्लेव मशीन के परखच्चे उड़ गए और ओटी के भीतर धुआं भर गया।

तेज आवाज सुनते ही इमरजेंसी परिसर में अफरा तफरी मच गयी। आसपास मौजूद डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारी मौके की ओर दौड़ पड़े। कुछ देर के लिए इमरजेंसी ओटी में कामकाज भी प्रभावित हुआ। हालांकि स्थिति पर जल्द ही नियंत्रण पा लिया गया और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन मौके पर पहुंचा। मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमएमएम त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर ऑटोक्लेव मशीन में अधिक भाप (स्टीम) बनने के कारण धमाका होने की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस घटना में कोई भी कर्मचारी या मरीज चोटिल नहीं हुआ है।

डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। घटना के कारणों की पड़ताल के लिए एक जांच समिति गठित कर दी गई है, जो यह पता लगाएगी कि मशीन में तकनीकी खराबी थी या संचालन में किसी तरह की लापरवाही हुई। जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा मानकों और उपकरणों की नियमित जांच को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि प्रशासन का कहना है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

More From Author

You May Also Like