रायबरेली। लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सवैया तिराहे के पास इनोवा कार अनियंत्रित होकर लोडर से टकरा गई। घटना सड़क पर पड़े मृत मवेशी को बचाने में हुई। घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं।
लखीमपुर जिले के पलिया कला थाना क्षेत्र के मृत ढाका निवासी सर्वेश कुमार पुत्र रघुवर (40), गावस्कर (45) उत्तम (45) व विजय पाल (45), पकरिया ढाका निवासी धर्मवीर पाल चालक (25) व दिलीप (27) शुक्रवार की रात इनोवा कार से प्रयागराज संगम स्नान करने जा रहे थे। इनोवा धर्मवीर पाल चला रहा था। रात लगभग 3 बजे तिराहे के पास पहुंचते ही सड़क पर मृत अवस्था में पड़े एक मवेशी को चालक ने ब्रेक लगा दी।
इस दौरान ऊंचाहार से रायबरेली की ओर जा रहा लोडर मृत मवेशी पर चढ़ गया। इससे लोडर अनियंत्रित हो गया और उसका डाला इनोवा के बायें हिस्से में टकरा गया। इनोवा में बाएं गेट की तरफ बैठे सवार सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गावस्कर, उत्तम व विजय पाल को गंभीर चोटें आईं। वहीं चालक व दिलीप साफ बच गये। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।
जहां घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दो अन्य साफ बच गये। कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि घटना में एक युवक की मौत हुई है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।