रायबरेली। हरिओम हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए उनकी पत्नी व बेटी की सुरक्षा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उनके घर पर एक दरोगा, सिपाही व एक महिला सिपाही को 24 घंटे ड्यूटी देनी है। उनको घर आने जाने वाले हर व्यक्ति की निगरानी करने के निर्देश दिए गये हैं।
हरिओम की हत्या के बाद से उनकी पत्नी के घर पर लोगों का आना जाना बढ़ा हुआ है। इससे परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस की कार्रवाई से किसी खतरे की आशंका को लेकर प्रशासन सतर्क है। यही वजह है कि समस्या को समय पर खत्म करने के लिए अधिकारियों ने बृहस्पतिवार की शाम से घर पर पुलिस बल तैनात करा दिया है। पुलिस कर्मी 8 – 8 घंटे की ड्यूटी दे रहे हैं। सुरक्षा ऊपर से निर्देश मिलने तक जारी रहेगी।
सीओ गिरिजाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि परिवार की सुरक्षा को लेकर पुलिस की तैनाती की गई है। पुलिस की मौजूदगी से परिवार कोई खतरा नहीं होगा।