न्यूज़ डेस्क: पुलिस लगातार बदमाशों को निशाना बना रही है लाल कानपुर से देर रात एक बदमाश को रोकने का प्रयास किया बताते हैं कि बदमाश ने रुकने के बजाय फायर की जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने उसे मार गिराया गंभीर हालत में युवक को पुलिसकर्मियों ने सीएससी में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के बांदा बहराइच मार्ग पर अंबारा पश्चिम मोड़ के निकट बृहस्पतिवार की देर रात करीब 11:30 बजे पुलिस और बदमाश के बीच में हुई मुठभेड़ में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है।

पुलिस कर्मियों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बदमाश की पहचान आदित्य वर्मा पुत्र स्व. चंद्र किशोर निवासी जूही कानपुर के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।