• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    मीना मंच एवं पावर एंजेल के सशक्तिकरण हेतु दो दिवसीय सुगमकर्ताओ के उन्मुखीकरण की कार्यशाला का ऊंचाहार में हुआ समापन।

    News Desk

    ByNews Desk

    Feb 1, 2025
    मीना मंच एवं पावर एंजेल के सशक्तिकरण हेतु दो दिवसीय सुगमकर्ताओ के उन्मुखीकरण की कार्यशाला का ऊंचाहार में हुआ समापन।

    ऊंचाहार । परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं को स्वास्थ्य शिक्षा एवं सुरक्षा के साथ-साथ आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य मीना मंच कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
    विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम को संचालन करने में सहयोग करने वाली मीना मंच सुगमकर्ताओ की दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का ब्लॉक संसाधन केंद्र ऊंचाहार में खंड शिक्षा अधिकारी रिचा सिंह की अध्यक्षता में समापन किया गया।

    खंड शिक्षा अधिकारी रिचा सिंह ने कहा कि बालिकाओं को सशक्त मुखर एवं आत्मनिर्भर तथा स्वावलंबी बनाना मीना मंच का मुख्य उद्देश्य है सभी सुगमकर्ता अपने अपने विद्यालय में समर्पण भाव से तीनों पावर एंजेल को सशक्त बनाते हुए उनके सहयोग से मीना मंच का संचालन उनमें नेतृत्व क्षमता एवं उनके कौशल विकास करने में अपना योगदान दें तभी यह कार्यशाला प्रभावशाली साबित होगी।

    जनपद परियोजना से बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन प्रभारी मीना मंच एस.एस पाण्डेय ने कहा कि आज विद्यालयों में मीना मंच के माध्यम से बालिकाओं का नामांकन एवं उनकी उपस्थिति बढ़ी है बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिला है उन्होंने कहा कि प्रत्येक शनिवार मीना मंच का कार्यक्रम संचालित कर टूल 10 अवश्य भरा जाए तथा एक कक्ष को मीना मंच कक्ष के रूप में विकसित कर कार्यक्रम का सफल संचालन करने में सहयोग प्रदान करें। कार्यशाला की मास्टर ट्रेनर संदर्भ दाता के रूप में रिचा गोस्वामी एवं साजिया परवीन के द्वारा आधा फुल कॉमिक्स एवं प्रगति के पंख माड्यूल के साथ निर्धारित विषयों पर विद्युत जानकारी दी गई।

    कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नोडल बालिका शिक्षा आशा मौर्या. सुनीता मिश्रा. ओजस्वी शुक्ला. रीमा कुमारी. प्रीति वर्मा. कल्पना पांडे, राजश्री,अनीता सिंह. नेहा सिंह सहित सभी सुगमकर्ताओ द्वारा प्रतिभा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों एवं मास्टर ट्रेनर को शामिल होने का प्रमाण पत्र खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया ।