ऊंचाहार, रायबरेली: पट्टी रहस कैथवल गाँव निवासी नीरज कुमार की बकरी दशरथलाल के खेत में चली गई थी, जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था।बताते हैं कि सोमवार की शाम नीरज की पुत्री नेहा कोचिंग पढ़ाकर घर लौट रही थी। तभी दशरथ की पत्नी सीमा ने गाली गलौज शुरू कर दी।
इसी बात को लेकर दोनो पक्ष आमने सामने आ गए और दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। घटना में एक पक्ष से सीमा देवी 35 वर्ष व उनकी बेटियां अंजली 16 वर्ष व आकांक्षा 14 वर्ष तथा दूसरे पक्ष से नीरज की बेटियां नेहा 29 वर्ष, करिश्मा 17 वर्ष ,साधना 25 वर्ष भतीजी सविता 18 वर्ष तथा विवाद में बीच बचाव कर रहे नीरज के पड़ोसी सोनू 29 वर्ष व उनके पिता राजाराम 65 वर्ष भी घायल हो गये। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से परिवारजन द्वारा घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां से राजाराम को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तारावती तहरीर के आधार पर गांव के ललित कुमार, अमित कुमार, दशरथ, कसरत के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।