रायबरेली । खीरों थाना क्षेत्र के गांव रमुआपुर दुबाई में शुक्रवार की शाम जमीनी विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों में मारपीट हो गयी । जिसमें एक महिला सहित आधा दर्जन से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। खीरों पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रमुआपुर दुबाई निवासी मुन्ना पुत्र रामकृष्ण ने आरोप लगाया है कि मेरे चाचा करुणा शंकर ने मेरी पैतृक जमीन पर बल्ली गाड़कर जबरन कब्जा कर लिया था। इसी विवाद को लेकर शुक्रवार की शाम को मेरे चाचा करुणा शंकर, चाची ऊषा, चचेरे भाई राहुल, आशुतोष, पुष्पेंद्र, अनुराग उर्फ मन्नी, शनी,मेरे परिवार की किरन, मिथिलेश आदि लोगों ने एक राय होकर गाली देते हुए लाठी डंडों, कुल्हाड़ी और बांका से हमलाकर मुझे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे मेरे भाई शिवकांत, भाभी आरती, भतीजे प्रशांत और निखिल गम्भीर रूप से घायल हो गए ।
ग्रामीणों के बीच बचाव करने पर सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। दूसरे पक्ष से पुष्पेन्द्र पुत्र करुणा शंकर ने आरोप लगाया है कि जमीनी विवाद के कारण मेरे चचेरे भाई शिवकांत, रुद्रकांत, कृष्णकांत, भतीजे प्रशांत, छोटू, निखिल और सुन्दर ने मेरे पिता करुणा शंकर को गाली देते हुए लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से मारपीट कर घायल कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।