ऊंचाहार: पूरे उपरहितन मजरे डिडौली निवासी महिला कृष्णा देवी ने बताया कि सोमवार को उसके घर बारात आई हुई थी। घर में शहनाइयां बज रही थी, मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जगतपुर के गोठिया निवासी उसके दामाद शैलेंद्र तथा उनका छोटा भाई संदीप भी आए हुए थे। इसी दौरान गांव के एक युवक ने उन पर हमला बोलकर घायल कर दिया। जिसमें दोनों दामादों को गंभीर चोटे आई और बेहोशी की हालत में उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि घायल की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि कृष्णा देवी की तहरीर पर गांव के ही प्रशांत तिवारी के खिलाफ मारपीट की गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।