ऊंचाहार-दो दिन पूर्व मुर्गी फार्म पर युवक के साथ मारपीट किये जाने के मामले में पुलिस ने तीन नामजद समेत चार लोगों के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
गदागंज थाना क्षेत्र के नारायन भीट मजरे धूता गाँव निवासी अंबुज प्रताप सिंह अपने ननिहाल रामदीन का पुरवा मजरे कमोली गाँव में मामा के मुर्गी फार्म पर देखरेख करता है।मंगलवार की शाम वो मुर्गी फार्म पर मौजूद था, उसी दौरान लाठी डंडे से लैस होकर कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया और उसे मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।
घटना के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गये, जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।गुरुवार को घायल युवक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।
कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि बालेन्द्र सिंह की तहरीर पर एनटीपीसी कालोनी निवासी श्रेयांस, अभिषेक व डेलौली निवासी छोटू सिंह तथा एक अज्ञात के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।