रायबरेली: गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र के चंदवल गांव में चाचा ने चार वर्षीय भतीजे की हत्या कर दी है। बच्चे की हत्या करने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि आरोपित चाचा अनुज कुमार मानसिक रूप से बीमार है। मंगलवार को सुबह किसी बात को लेकर आरोपित ने चार वर्षीय भतीजे अंकुश की हत्या कर दी। बच्चे की हत्या की जानकारी मिलते ही परिवारजन में चीख-पुकार मच गयी है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है।