रायबरेली : नवरात्र के दूसरे दिन आज देवी के भक्ति ब्रह्मचारिणी देवी की पूजा अर्चना कर रहे हैं सनातन धर्म पीठ के महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्रानंद गिरि ने ब्रह्मचारी देवी की पूजा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नवरात्रि के दूसरे दिन मां भगवती को चीनी या फिर मिसरी का भोग लगाया जाता है।
ऐसी मान्यता है कि इससे भक्तों को लंबी उम्र और निरोगी काया का आशीर्वाद मिलता है। उनका कहना है कि मां ब्रह्मचारिणी देवी को चीनी का भोग लगाने से अच्छे विचार भी आते हैं। मां पार्वती की कठिन तपस्या को याद करके हमें संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है।