नीरज शुक्ल
रायबरेली में पतित पावनी मां गंगा के तट पर बसे डलमऊ नगर में प्रतिवर्ष लगने वाले ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व का शुभारंभ जिला अधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक यसवीर सिंह के द्वारा गंगा तट डलमऊ के वी आई पी घाट पर मां गंगा की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना और दुग्ध अभिषेक करते हुए काशी की तर्ज पर महा आरती के साथ किया ।
इसी के साथ कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व का आगाज हो गया। इस मौके पर मौजूद हजारों गंगा भक्तों द्वारा गंगा मैया की जयकारों के साथ मेले का शुभारंभ किया ।
पूजा अर्चना और महा आरती के बाद वन विभाग द्वारा लेजर लाइट से सजाया गए वीआईपी घाट पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आकर्षक आतिशबाजी से मौजूद अधिकारियों के साथ श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए । दूधिया रोशनी से जगमग गंगा तट देखते ही बन रहे हैं।
इस मौके पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अमृता सिंह, उप जिलाधिकारी डलमऊ सत्येंद्र कुमार सिंह, तहसीलदार डलमऊ मंजरी सिंह , नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़, शुभम गौड़, सोहराव अली के साथ विभिन्न विभागों के आला अधिकारी और कस्बा वासियों के साथ हजारों की संख्या मे श्रद्धालु मौजूद रहे।
गंगा महा आरती के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ अपर जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी व अन्य जिले के आला अधिकारियों की ओर से डलमऊ महोत्सव प्रदर्शनी स्थल पर आयोजित हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया ।
फीता काटकर प्रदर्शनी और डलमऊ महोत्सव का शुभारंभ किया गया। खादी ग्रामोद्योग विभाग मत्स्य पालन विभाग कृषि विभाग राजस्व विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग आदि के साथ अन्य विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें लोगों को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई ।
लखनऊ और बरेली से आई नृत्य और संगीत के कलाकारों द्वारा धार्मिक गीतों पर सामूहिक प्रस्तुति दी गई।
