मां के पास सो रहे मासूम को उठा ले गया भेड़िया
सशक्त न्यूज नेटवर्क
बहराइच। कैसरगंज के गोड़हिया नंबर 3 के मजरे मल्लाहनपुरवा में शनिवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घर में घुसे भेड़िये ने मां के आंचल में सो रहे चार माह के मासूम को उठा ले गया। घटना रात करीब 12:30 बजे की है। इस वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई है, और ग्रामीण रातभर बच्चे की तलाश में जुटे रहे।
ग्राम निवासी संतोष का चार माह का बेटा सुभाष अपनी मां किरण के साथ घर के भीतर सो रहा था। तभी अचानक एक भेड़िया कमरे में घुस आया और मासूम को उठाकर ले गया। बच्चे की चीख और अचानक हलचल से मां की नींद खुल गई। उसने बच्चे को गायब देखा तो चीखने लगी। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जंगल व खेतों की ओर तलाश शुरू की, लेकिन मासूम का कोई पता नहीं चल सका है।
संतोष और किरण की शादी को दो वर्ष ही हुए हैं। सुभाष उनका इकलौता बेटा था। घटना के बाद मां किरण का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार और ग्रामीण लगातार मासूम की तलाश में जुटे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कई महीनों से भेड़ियों का आतंक बढ़ गया है। कई बार इन्हें गांव के आसपास देखा गया है, लेकिन कोई ठोस कदम न उठाए जाने से अब हालात खतरनाक होते जा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई, वन विभाग की टीम तैनात करने और गांव में सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की है।
इलाके में बच्चों और महिलाओं में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसी घटनाएं आगे भी दोहराई जा सकती हैं।