मां की गोद से बच्चे को छीन ले गया भेड़िया
सशक्त न्यूज नेटवर्क
बहराइच। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर दरेहटा में मंगलवार रात मनोहर का पुत्र अंश अपनी मां के साथ घर में लेटा हुआ था। उसी समय मां बच्चे को दूध पिला रही थी कि अचानक एक भेड़िया घर में घुस आया और झपट्टा मारकर बच्चे को मां की गोद से छीन ले गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मां ने बच्चे को बचाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन भेड़िया अत्यंत ताकतवर होने के कारण बच्चे को लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के समय क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे भेड़िया तुरंत ओझल हो गया।
सूचना मिलते ही फखरपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है। पुलिस, वन विभाग तथा ग्रामीणों की संयुक्त टीम द्वारा बच्चे की तलाश की जा रही है
बताया गया कि बच्चे के पिता पंजाब में मजदूरी करते हैं, जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। घटना के बाद अंश की मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में दहशत और शोक का माहौल व्याप्त है, जबकि प्रशासन बच्चे की बरामदगी के प्रयास में जुटा हुआ है।